अपहरण युक्त हत्या में चार गिरफ्तार

 अपहरण युक्त हत्या में चार गिरफ्तार



फतेहपुर, 02 नवम्बर। धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दस दिन पूर्व मेला देखने गये तीस वर्षीय युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुये दम्पत्ति समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुये घटना का खुलास कर बताया कि धाता थाने के छेदी का डेरा मजरे कारीकाॅन निवासी विजय सोनकर पुत्र अर्जुन सोनकर विगत 20 अक्टूबर को कस्बा में मेला देखने गया था और वापस नही लौटा था जिस पर विजय सोनकर ने 22 अक्टूबर को थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, मेरे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीम को जल्द जल्द से घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये वहीं पुलिस ने खुलासा के लिये अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया और आज सुबह मुखबिर की खास सूचना पर रामविलाश उर्फ विलोस पुत्र अवधेश सोनकर उसका पुत्र रिंकू सोनकर व पत्नी किरन निवासीगण सोनारी रोड कस्बा धाता एवं गोलू पुत्र छेदान सोनकर निवासी नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कुबुल करते हुये बताया कि 20 तारीख को उन लोगों ने विजय सोनकर का अपहरण कर लिया था और उसके गमछे से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को प्रयागराज जनपद के कटकापुल टोंस नदी में फेंक देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक डम्फर व गमछा आरोपियों की निशान देही पर बरामद किया है। घटना का खुलासा करने वाले में थाना प्रभारी संजय तिवारी, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, का0प्रभु नारायण पाण्डेय सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

टिप्पणियाँ