दलितों का हित भाजपा में सुरक्षित अन्य दलों ने लूटा भाजपा ने दिया उम्मीद से ज़्यादा
फतेहपुर।आज प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य रवि शंकर हवेलकर ने जनपद प्रवास के दौरान कहा कि राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन के सदस्य होने के नाते चयनित किए गए। अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवो में मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, सड़क, सफाई,स्वास्थ्य, शिक्षा विद्यालय, आदि में निर्माण कार्य तथा कौशल, विकास आजीविका मिशन साक्षरता, मातृ शिशु दर राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन,उज्जवला गैस कनेक्शन, कन्या विद्यालय, ₹500000 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड, कन्या विवाह योजना का लाभ, अनुसूचित जाति पर तक पहुंचाने का केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने बीड़ा उठा रखा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों में राज्य निगरानी समितियां तथा राज्य सरकार समितियों का वजूद खत्म कर दिया गया था परंतु मोदी जी व योगी जी के राज्य में इन समितियों की कमान दलितों के हाथों में सशक्त तरीकों से दी गई है। रवि शंकर हवेलकर ने कहा कि दलितों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। अन्य दलों ने तो दलितों को वोट बैंक बना कर धोखा दिया तथा अपेक्षित बनाकर लूटा है। भाजपा सरकार में ही समावेशी विकास संभव दलितों के महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में जन्म भूमि माहू मध्य प्रदेश, जहां शिक्षा ग्रहण की किंग जॉर्ज एंग्री लंदन विश्वविद्यालय,दीक्षा चैत्य भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण स्थल इंदु मेल महाराष्ट्र तथा दिल्ली स्थित सरकारी आवास विकसित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि चयनित किए गए गांव का विकास सालाना 20-20 लाख रुपए से किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग इसका नोडल है तथा कार्यदाई संस्था के रूप में यू0पी0 सीडीको को जिम्मेदारी दी गई है। 15 विभागों के साथ मिलकर इन गांव का समुचित विकास किया जाएगा।