जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्याएं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्याएं दिए आवश्यक दिशा निर्देश



 संवाददाता बाँदा :- जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक, समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी  अनुराग पटेल द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 08 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की 20, विकास विभाग की 08, पुलिस विभाग की 08, विद्युत विभाग की 05, पी0डब्ल्यू0डी0 की 01, पूर्ति विभाग की 01 सहित अन्य विभिन्न विभागो की शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें उसे टालें नहीं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक  अभिनन्दन, उप जिलाधिकारी नरैनी सुरजीत सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हुबलाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एन.प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  एस.के. बघेल, तहसीलदार नरैनी  परशुराम सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ