अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के रंजीतपुर मजरे कांधी गांव में सरसों के खेत की रखवाली करने गए किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रंजीतपुर मजरे कांधी गांव निवासी मान सिंह (40) सरसों के खेत की रखवाली करने गया था। बृहस्पतिवार की सुबह घर वापस नहीं आया तो परिजन खेत पहुंच गए, जहां खेत के पास गुजरी कांधी रजबहा की नहर पटरी पर मृत मिला। परिजन ने अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेज दिया है। मलवां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मृतक का सिर कुचला मिला है। जिससे प्रतीत होता है कि किसी वाहन का पहिया उसके सिर से निकला है।