दिनदहाड़े साइकिल चोरी करता पाया गया चोर
सूचना मिलने पर पहुंची 112 नंबर पुलिस शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर।दिनदहाड़े साइकिल चोरी करते चोर पाया गया तो हड़कंप मच गया लोगों ने पकड़ा तो साइकिल चोर नाटक करने लगा काफी देर तक बेहोशी का नाटक करता रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पकड़े गए साइकिल चोर से पूछताछ शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे नगर के ललौली रोड स्टेट बैंक के सामने वाली गली के मोड़ पर एक चोर दिनदहाड़े एक साइकिल का ताला तोड़ने लगा लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पकड़ लिया चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं चोर नाटक कर जमीन में लेट गया मौके पर भारी भीड़ लग गई हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस भी पहुंची पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है लोगों ने बताया कि पकड़ा गया साइकिल चोर नशेबाज है और अक्सर अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की छोटी मोटी वारदात करता रहता है वहीं पुलिस इस मामले पर जांच करना शुरू कर दिया है।