दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा
फतेहपुर, 02 नवम्बर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बगेरनडेरा मजरे कोर्राकनक में तीन दिन पूर्व बहाने से घर बुला लेजाकर दोस्त ने ही दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गया था जिसका पुलिस ने तीन दिन के अन्दर खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुये घटना का खुलासा करते हुये बताया कि आरोपी से जब घटना के बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि 30 अक्टूबर को दोनों ने एक साथ शराब पी इसी दौरान अरविन्द ने संतोष से कहा कि तुम मेरे घर के मामले में न बोला करो इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी तभी क्रोध में आकर संतोष ने पास में रखी हसिया से अरविन्द पर ताबड़तोड़ कई बार हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे घर के बाहर खून से लतपथ छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह चक पैगम्बरपुर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है।