सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

 सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने रक्तदान करके एक महिला की जान बचाई जानकारी के अनुसार सोहनी त्रिवेदी पत्नी अंकुर त्रिवेदी निवासी मझगवां पहाड़पुर थाना खागा जो पिछले काफी समय से जिले के प्राइवेट अस्पताल आभा नर्सिंग होम में एडमिट है मरीज को 6 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू टायफायड बीमारी है जिस कारण मरीज को डॉक्टर ने तीन यूनिट बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता बताई।जिसमें एक यूनिट महिला के देवर ने और दो - तीन यूनिट की और जरूरत थी कहि से इंतजाम न होने के कारण मरीज के पति काफी परेशान थे तभी अंकुर जी का काल अमन द्विवेदी जी के पास गया अमन दिवेदी जी जो कि हर तीन माह में रक्तदान करते है और सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य है उन्होंने सर्व फार ह्यूमैनिटी  ग्रुप में केस डाला और टीम द्वारा वेरिफाई करके पहला यूनिट ब्लड बैंक से डोनर कार्ड से दिलवाया गया और अगले दिन मरीज के अटेंडर परेशान थे क्योंकि फ्रेश ब्लड की आवश्यकता थी दोबारा केस ग्रुप में डाला गया मैसेज देख कर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री अन्नू पाल ने मैसेज किया उनका ग्रुप बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है और वो रक्तदान के लिए तैयार है और तुरंत आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना दूसरा स्वेच्छिक रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर को ब्लड उपलब्ध करवाया और मरीज  से मिल कर मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की । टीम से गुरमीत सिंह ,ब्लड बैंक से जितेंद्र यादव, राकेश यादव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ