मिशनशक्ति से होगी महिला सम्बन्धी अपराधों की प्रभावी रोकथाम
संवाददाता बाँदा।नारीसुरक्षा, सम्मान तथा जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 1090 के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रबाना। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से मिलेगी 1090 के सम्बन्ध में जानकारी। शासन की मंशानुसार महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु मिशनशक्ति तहत 1090 की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 1090 प्रचार वाहन को पुलिस कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
आपको बता दें कि प्रचार वाहन में लगी एलईडी के माध्यम से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबि एवं जागरूक बनने हेतु प्रेरित किया जायेगा साथ ही 1090 किन पंच तत्वों पर कार्य करती है के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मिशनशक्ति का उद्देश्य जनपद में बाजारों, चौराहों, मॉल, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आम जनमानास में सामाजिक उत्तरदायित्यों को जागृत करना, शहर कस्बा से लेकर ग्रामीण अंचल तक पुलिस का पहुंचना व गांव समाज को जागरूक करना आदि कार्यो का संपादन करना है। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मिशन शक्ति के तहत जनपद में चल रही योजनाओं को और अधिक सक्रिय करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ आम जनमानस तक पहुंचाना एवं उन्हें जागरूक करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये है।