डम्फर ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से तीन गायों की हुई मोके पर मृत्यु

 डम्फर ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से तीन गायों की हुई मोके पर मृत्यु



संवाददाता बाँदा - आज 28.11.2021 रविवार को सुबह लगभग7 बजे बाँदा की तरफ़ से हाई स्पीड में ओवर लोड ट्रक up77 T 5661 अलिहा गांव में पलट गया जिसके कारण मौके पर 3 गायें दब कर मर गई साथ ही एक महिला व एक भैंस गम्भीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने रोडजाम कर दिए लेकिन जैसे ही समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को घटना की जानकारी हुई समाजसेवी तत्काल मौके में पहुंच कर जाम खुलवाया व पुलिस व जिलाप्रशासन को सूचना दी जिस पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य जिला पसु अधिकारी ने डॉक्टरों की टीम को भेज कर मरी गायों का पोस्टमार्टम करवाया तथा लेखपाल दिनेश कुमार पहुंच कर अपनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी बुदलू यादव अपनी पत्नी बिट्टन देवी उम्र50 वर्ष को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाकर थाना बिसंडा में लिखित तहरीर दी समाजसेवी पीसी पटेल ने पीड़ितों की हर सम्भव मदद सहयोग का भरोसा दिया।

टिप्पणियाँ