कान्हा गौशाला मलाका में प्रथम नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 कान्हा गौशाला मलाका में प्रथम नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन



अमर शहीद राजीव दीक्षित की याद में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ


फतेहपुर।डॉक्टर सुनील आर्य ने कहा हर महीने के अंतिम रविवार को कैंप  लगते रहेंगे।आँखे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैँ

बिना आँखों के ये संसार हमारे लिए अधूरा होता है। सारे रंग,सारीप्रकृति ,सारे मित्र,बंधु,रिश्तेदार आँखों से ही देखे जाते हैँ। कोई भी भाषा, कोई भी ज्ञान पहले आँखों के द्वारा पढ़कर हीं पाया जाता है। परमेश्वर द्वारा दी गयी इस अनुपम कृति को हम कैसे संभाले?कैसे इन आँखों की सुरक्षा करें ?यदि आँखे कमजोर होती जा रही हैँ,तो कैसे उन्हे ठीक रखें यदि आँखों मे सूजन, लालिमा, पानी आना, अंधेरे मे दिखाई न देना,मोतिया बिंद जैसी बीमारियां आ गयी हैँ तो बिना ऑपरेशन कैसे ठीक करें। फतेहपुर वेद विद्या परिषद ट्रस्ट द्वारा संचालित कान्हा गौशाला मलाका फतेहपुर डॉक्टर सुनील आर्य संस्थापक आर्यावर्त वैदिक चिकित्सालय प्रा०लि० द्वारा नेत्र मरीजों को देखकर उपाय व सुझाव दिए आंखों में औषधि डलवा कर कैसे आंखें ठीक होगी उपचार हेतु सुझाव दिया इस मौके पर अशोक तपस्वी, धर्मेंद्र सिंह सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ