इन्दिरा नगर स्थित शुभ संस्कृति किड्स जोन बांदा में धनवंतरी जयंती का कार्यकम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संवाददाता बाँदा :- मंगलवार को इन्दिरा नगर स्थित शुभ संस्कृति किड्स जोन बांदा में धनवंतरी जयंती का कार्यकम आरोग्य भारती के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री हवन के साथ हुआ । विद्यालय की छात्रा चाहत गुप्ता ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने मॉ सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 विजय कुमार तिवारी जी डा0 सी के राजपूत डा० चुन्नीलाल उपाध्याय
जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 5 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । जिसमें सुंदर लाल भार्गव जी उपस्थित रहे। जिसमें
रमाशंकर श्रीवास्तव फूल सिंह मनमोहन सिंह केसनी प्रसाद मिश्रा सिया राम गुप्ता सीता राम चंसौरिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मान तरुण खरे के द्वारा किया गया जिसमें संतोष मसुरहा ओम प्रकाश मसुरहा, राज कुमार राज , आरोग्य भारतीय के समस्त सदस्य
संत तुलसी परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता ने स्मारक चिंड भेंट करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।