सड़क हादसे में वृद्धा की मौत
फतेहपुर, 12 नवम्बर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय खालिस के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के सरांय खालिस गांव निवासी स्व0 झूरी की पत्नी तेजिया आज सुबह लगभग 9 बजे खेत से घर वापस आ रही थी जब वह सड़क पार करने लगी इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।