सड़क हादसों में महिला समेत आधा दर्जन घायल

 सड़क हादसों में महिला समेत आधा दर्जन घायल



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के

दौरान महिला समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी स्व. भवानीदीन का 50 वर्षीय पुत्र सूरजपाल अपनी 25 वर्षीय पुत्री श्यामा पत्नी

गुलाब निवासी आलेमऊ थाना हथगाम के साथ मोटरसाइकिल से शहर के जिला चिकित्सालय आ रहे थे। बाइक जैसे ही कोतवाली के लोधीगंज एनएच-2 में पहुंची इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दूला का पुरवा निवासी रामनारायण का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत बाइक से शहर आ रहा था। जब वह लखनऊ रोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। कानपुर नगर के थाना चकेरी मुहल्ला जाजमऊ निवासी मो. शरीफ की 28 वर्षीय पत्नी साजदा बेगम रिश्तेदारी में फतेहपुर आई थी। वापस लौटते समय मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। इसी तरह कल्यानपुर कस्बा निवासी 20 वर्षीय अमित पाल मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ