छत ढही, युवती की दबकर मौत

 छत ढही, युवती की दबकर मौत


फतेहपुर। चाॅदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजनापुर गोधना में कच्ची छत ढह जाने से 20 वर्षीय युवती की मलबे में दबकर मौत को गयी। जानकारी के अनुसार अजनापुर गोधना गांव निवासी स्व0 सुरेन्द्र रैदास की पुत्र प्रियंका देवी घर पर अकेली थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम करने चले गये इसी दौरान घर की कच्ची छत अचानक भर भराकर ढह गयी जिसके मलबे के नीचे प्रियंका दब गयी। पास पड़ोस के लोगों ने जल्दी जल्दी मलबा हटाया और मलबे में दबी युवती को बाहर निकाल इलाज के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ