मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बांदा की टीम ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

 मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बांदा की टीम ने मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन




संवाददाता बाँदा - जिला चिकित्सालय बांदा मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बांदा की टीम ने मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजनअहाना हॉस्पिटल मंगल माया फैमिली  एजुकेशनल वेलफेयर मैं किया। जिसमें मनोरोग चिकित्सक डॉ. हरदयाल ने छात्राओं को बताया  कि अपने आप से बातें करना, बिना किसी कारण के हंसना रोना, अकेले में अत्यधिक डरना, भीड़ से डरना, नींद ना आना यह मानसिक रोग के लक्षण है, किसी काम को बार-बार करना यह मानसिक रोग के ओसीडी के अंतर्गत आता है । अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 की महामारी में स्कूल कॉलेज पैरामेडिकल बंद होने के कारण शिक्षा में बुरा असर पड़ा है लेकिन अब कक्षाएं सुचार रूप से चल रही हैं। एनम का कोर्स कर रही छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए भ्रामारीे प्राणायाम  करने की एवं प्रतिदिन सुबह अनुलोम-विलोम ,कपालभाति करने की  सलाह दी। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने  एनम का कोर्स कर रही छात्राओं से विषय संबंधी प्रश्न पूछे तथा मनोरोग चिकित्सक द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। सहायक अनुपम त्रिपाठी अशोक कुमार ने पंपलेट बांटकर छात्राओं को जागरूक किया । इंस्टिट्यूट की टीचर पूनम कुशवाहा और  शशि सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य रोहित को भी प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ