रुपये छीनने मे असफल होने पर डंडे से हमला कर वृद्ध को किया घायल

 रुपये छीनने मे असफल होने पर डंडे से हमला कर वृद्ध को किया घायल



बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव कृपालपुर विंध्या के नाला के समीप सब्जी ब्रिक्रेता 55 वर्षीय बृध्द को नाबालिग छात्रों ने रुपए छीनने में असफल होने पर डंडा मार कर घायल कर दिया। घायल बृध्द को पुलिस इलाज हेतु सीएचसी ले गए। जहानाबाद हालत गंभीर बनी होने पर चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

गांव कृपालपुर बिध्या निवासी महाबीर निषाद रविवार को सब्जी बेचने जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर देवरी बाजार साइकिल से गया हुआ था।और जब वह सायंकाल सब्जी बेच कर वापस घर आ रहा कि कृपालपुर विंध्या व सहिमलपुर के बीच नाला पर जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर देवरी निवासी नाबालिग छात्रों अंकुश पुत्र सुरेश व आर्यन पुत्र बबलू ने बृध्द महाबीर को रोक कर रुपये छीनने का प्रयास करने लगे । असफल होने पर डंडे से  हमला कर बृध्द को गंभीर रूप से घायल कर दिया।थाना प्रभारी योगेंद्र पटेल ने बताया कि ‌घटना की सूचना पर पुलिस भेज  कर मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ