हज़रत गौसे आजम के जन्मदिन के मौके पर निकाला गया जुलूस

 हज़रत गौसे आजम के जन्मदिन के मौके पर निकाला गया जुलूस



फतेहपुर। ग्यारहवीं शरीफ का जुलूस हजरत गौसे आजम की विलादत के मौके पर बिंदकी तहसील के ग्राम प्रतापपुर में स्थित मदरसा दारुल उलूम हिंदी के सरताज ख्वाजा मोइनुद्दीन समिति से  बड़े ही अकीदत ओ मोहब्बत के साथ निकाला गया जहां जगह-जगह पर लंगर वितरित भी किया गया जुलूस ए गौसिया में मदरसे के बच्चों के साथ साथ गांव के लोग भी मौजूद रहे जुलूसे गौसिया मोहम्मद सरताज आर.आर.ए खान की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ सरताज खान ने हजरत गौसे आजम की जीवनी से लोगों को रूबरू कराया जुलूसे गौसिया नए मदरसे से होकर पुरानी मस्जिद व पुराना मदरसा इमामबाड़ा मेहन्दी मुजावर जब्बार सेठ नई आबादी से होते हुए पुनः नए मदरसे में जुलूस का समापन किया गया जुलूसे गौसिया में शरीक सभी सम्मानित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तो वहीं पुलिस प्रशासन को भी शांतिपूर्वक जुलूस सम्पन्न कराने पर शुक्रिया अदा किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र