गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में  जिला अनुश्रवण  शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न 


फतेहपुर।गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में  मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में  जिला अनुश्रवण  शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाओं के जो पैरा मीटर छूटे है उन्हें  तत्परता के साथ कार्य कराकर  संतृप्त किया जाय। बेसिक शिक्षा विभाग व जिला पंचायत विभाग आपस मे समन्वय बनाकर परिषदीय विद्यालयों में जो कार्य किये जा रहे या पूर्ण हो चुके है उनका मिलान कराकर ही फीडिंग कराये।  जो बच्चों आउट ऑफ रीच स्कूल हैं उनका चिह्नित करके विद्यालय में नामांकन कराया जाय। जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में कनवजर्स के पैसे  नहीं गए उनकी जॉच करते हुए एक सप्ताह के अंदर खाते पेैसे  भिजवाया जाय। एडीओ पंचायत अमौली के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ प्रतिकूल प्राविष्ट जारी करने के निर्देश संबंधितो को दिये। हसवा ब्लाक के सांतोपीत में परिषदीय विद्यालय परिसर में जजर्र भवन  को नियमानुसार कार्यवाही करके जल्द से जल्द ध्वस्ति करण कराने के निर्देश संबंधित को दिए ।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित एडीओ पंचायत व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ