यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने गरीबों को वितरित किए दीपावली की सामग्री

 यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने  गरीबों को वितरित किए दीपावली की सामग्री



फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर गढ़ीवा में रहने वाले सुनील,बहादुर,राजू जो कि जूते बनाने का कार्य करते थे कोरोनाकाल में असामयिक निधन हो गया था जिस कारण परिवार में भरण पोषण हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इनके परिवारीजनों व महदेइया जिनके कोई भी नही है इन चार परिवारों को लाई, गट्टा, पट्टी,मिठाई,मोमबत्ती इत्यादि वस्तुएं देकर उन्हें खुशी देने का अल्प प्रयास किया गया।डॉ अनुराग द्वारा इन परिवारों को पूर्व में भी राशन,वस्त्र इत्यादि से सहायता की गई थी।इस अवसर पर आचार्य रामनारायण व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ