गंगा उत्सव पर खुसरूपुर गंगा घाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने घाट की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश लगाए जय कारेl
फतेहपुर l जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा गंगा उत्सव पर आज तेलियानी ब्लाक के खुसरूपुर गंगा घाट में घाट की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया l तत्पश्चात घाट में गंगा आरती का आयोजन हुआ l जिसमें भक्तों ने जयकारे लगाकर दीपदान किया l मुख्य यजमान के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम प्रताप सिंह गौतम, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल रहे l नमामि गंगे के जिला संयोजक एवं समिति के नामित सदस्य शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए आम जनमानस की भागीदारी जरूरी है तभी मां गंगा स्वच्छ रहेंगी l भाजपा नेता राम प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं और नमामि गंगे विभाग से गंगा घाटों का भी निर्माण किया गया है l इस दौरान मुख्य रूप से जतनदास जी महाराज भाजपा नेता क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी, उदित नारायण पांडे , बिंदा त्रिपाठी, भोला साहू , पवन दुबे,सुरेंद्र पाठक, ज्ञान निषाद, आदि गंगा भक्त मौजूद रहे l