पुलिस योजना निदेशक ने 12 वाहिनी पीएसी का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर।डॉक्टर के.एन.सिंह, पुलिस योजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, द्वारा वाहिनी मुख्यालय फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने पुलिस मित्र की छवि बनाये रखने,जनता सेअच्छा व्यवहार रखने, अपराधियों से साँठ गाँठ न रखने, नकारात्मक सोच न रखने, अपितु वर्क टीम में कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई तथा जनता से पुलिस स्टाफ के बारे में सकारात्मक, नकारात्मक व आपराधिक मानसिकता फीड बैक व जाँच की गयी। बहुद्देशीय हाल में वाहिनी के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों /रिक्रुट आरक्षियों को जनता से अच्छा व्यवहार, पुलिस मित्र की भावना जागृत करने, जनता का सहयोग करने, अधिकारियों /कर्मचारियों को आपस में सामंजस्य बनाये रखने,स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने, समस्त संक्रामक रोंगों -कोरोना कोविड -19सभी तरह के फैगस, डेंगू ,बुखार,जीका वायरस,समस्त बुखार एवं अन्य शारीरिक रोगों के लिए ग्रीन हर्बल ईलाज ,नींद न आने तथा पुलिस योजना निदेशक हर्बल स्वास्थ्य केयर के तहत पेड़, पौधों की पत्तियों, फल ,जड़ी बुटियों के सेवन के वावत लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा मुक्ति का रास्ता बताया गया। सरकार का मंशा है कि पुलिस का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी तनाव में न रहे,सभी पीएसी कर्मियों के जीवन व स्वास्थ्य की जाँच होगी। तत्पश्चात वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के पारिवारिक जनों की महिलाओं को भी पुलिस माडर्न स्कूल में उपरोक्त रोगों से निदान के सम्बंध में जानकारी दी गई।