आगामी 22 जनवरी को होने वाले विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक हुई संपन्न

 आगामी 22 जनवरी को होने वाले विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रांक 3332/एसएलएसए-विविध /2021 (सरन) दिनांक 14 दिसम्बर 2021 के क्रम में आपको अवगत है कि उच्च न्यायालय  द्वारा ''Sensitization of Family Court Matters" हेतु गठित समिति के निर्देश पर पारिवारिक विवादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत दिनांक 22.01.2022 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक दिनांक 20 दिसंबर को  विजय शंकर उपाध्याय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में आहूत की गयी।

उक्त बैठक में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  एवं  विनय पाठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)उपस्थित हुए।

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आगामी विशेष लोक अदालत के लिए यह निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को यह निर्देश दे कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में आंगनबाडी, कार्यकत्री, ग्राम प्रधान राशन कोटों की दुकान एवं लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जो भी पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित कोई विवाद सामने आये तो सम्बन्धित से नाम पता मोबाइल नम्बर अंकित करते हुए प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करे।  22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के अधिकतम प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

उच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के निर्देश के क्रम में दिनांक15 दिसंबर तक 120 पक्षकारों की तीन प्री सिटिंग की तिथि हो चुकी है, साथ ही आगामी वैवाहिक मामलों के प्रि-लिटीगेशन स्तर पर आयोजित विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन हेतु पराविधिक स्वयं सेवको के माध्यम से ग्राम स्तरीय, ब्लाक स्तरीय डोर-डोर लोगो की वैवाहिक समस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की जानकारी दी गयी।

टिप्पणियाँ