मूलानंद स्वामी के महानिर्वाण दिवस पर राधा वाटिका में उमड़ा साधु संतों का सैलाब
भंडारे में दोपहर बाद तक लगी रही लाइन
पूर्व न्याय मंत्री ने विधायक पुत्र समेत की आरती, साधु संतों का लिया आशीर्वाद, भेट किया अचला, दी दक्षिणा
फतेहपुर। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज श्री श्री 1008 स्वामी मूलानंद जी महाराज के निर्वाण दिवस पर राधावाटिका में विस्तारित भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व न्याय मंत्री राधे श्याम गुप्त व उनके विधायक पुत्र विकास गुप्ता आदि ने समाधि स्थल पर स्थित स्वामी जी की मूर्ति की आरती कर फूल माला अर्पित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी शिवानन्द जी महाराज, स्वामी देवानंद जी महाराज, स्वामी कृष्णा नन्द जी महाराज, स्वामी बलराम जी महाराज, स्वामी जगदानंद जी महाराज के अतिरिक्त सुदूर अंचलों से कई हज़ार साधु - महात्मा व भक्त पहुंचे थे। भक्तो ने मौजूद संतों का आशीर्वाद लिया और भंडारा में प्रसाद गृहण किया। वही आज सुबह लगभग 26 घण्टे तक चले राम चरित मानस पाठ के सम्पन्न होने के बाद आज के आध्यात्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री एवं विधायक ने सपरिवार आए साधु संतों का आशीर्वाद लेते हुए अचला व दक्षिणा भेट की।