आगामी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों की बैठक सम्पन्न

 आगामी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों की  बैठक सम्पन्न


 

फतेहपुर।जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आज आगामी यात्रा कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, कार्यक्रम में पार्टी की ओर से जिले के प्रभारी पिछड़ा वर्ग आयोग से बाबूराम निषाद द्वारा विमर्श किया गया , वहीं बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी संन्तविलास शिवहरे ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही गई , जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव प्रबंधन के रुप में प्रान्त से आने वाले सभी अभियानों पर विशेष ध्यान पहले से ही दिया जाता रहा है , जिससे आज एक एक कार्यकर्ता सूचना मिलते ही लक्ष्य प्राप्ति को निकल पडता है , जिले में यात्रा संयोजक व जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल नेतातृय  को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमने , विधानसभा वार कार्यक्रम को सफल प्रयासों के रूप में विधानसभा संयोजक चर्चा उपरांत चयनित कर लिये हैं सभी मिलकर संगठन के उक्त दायित्व को निभायेंगे , बैठक में कुलदीप भदौरिया , दिनेश तिवारी खलीफा, पंकज त्रिपाठी , प्रकाश गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।‌

टिप्पणियाँ