मानदेय प्रदान करने व नियोजित करने को लेकर स्वच्छाग्रही संघ ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। मानदेय प्रदान करने वालों नियोजित करने के लिए आज भारी संख्या में स्वच्छाग्राही कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत वर्ष 2014 से कार्यरत पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद स्वच्छाग्रही पद पर नियुक्त की गई। जिस योजना के अंतर्गत स्वच्छाग्रही ने सभी कार्यों को सराहनीय ढंग से किया तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराया तथा शौचालय का उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया। किंतु प्रति शौचालय का ₹150 प्रति ग्राम पंचायत के ओडीएफ घोषित होने के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10,000 प्रति ग्राम पंचायत दिया जाना सुनिश्चित हुआ था । किंतु आज तक हम सभी स्वच्छाग्रही को किसी भी प्रकार की कोई भी धनराशि प्रदान नहीं की गई थी तथा सरकार की योजनाओं के अंतर्गत फेस टू योजना का भी संचालन किया गया। जिसमें प्रति ग्राम पंचायत का सर्वे होना था तथा सर्वे उपरांत प्रतिदिन 250 रुपए दिए जाने का प्रावधान था किंतु अभी तक किसी भी स्वच्छाग्रही को एक भी धनराशि से वंचित रखा गया सभी स्वच्छाग्रही को मिशन निर्देशक द्वारा प्रति ग्राम पंचायत में एक स्वछग्रही को नियुक्ति हेतु आवेदन प्रदान किया गया था किंतु उक्त पर भी आज तक किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया सभी स्वच्छाग्रही आपकी उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए त्वारित कार्रवाई करने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण प्रदान करने की लगाई जिलाधिकारी से गुहार इस मौके पर पवन कुमार जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार बुद्धिमान आदि लोग रहे मौजूद।