भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल:दयालु

 भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल:दयालु



समाजवादी पार्टी की चौपाल में पार्टी की गिनाई गई उपलब्धियां


बिंदकी फतेहपुर।केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है लोग परेशान हैं किसान बेहाल है यह बात समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने मलवा ब्लाक क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में आयोजित समाजवादी पार्टी के एक चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 108 एंबुलेंस तथा 102 एंबुलेंस चलाई गई थी ताकि मरीजों को घर से लाकर अस्पताल पहुंचाया जा सके 102 एंबुलेंस इसलिए चलाई गई थी कि प्रसव पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया जा सके तथा बच्चा होने के बाद उन्हें वापस घर पहुंचाया जाए इतना ही नहीं सो नंबर गाड़ी चलाई गई थी ताकि 100 नंबर में डायल करने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे और पीड़ित की समस्या सुनी जाए उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में यह गाड़ियां ठीक से नहीं चल पा रही हैं ज्यादातर गाड़ियां खराब खड़ी हैं भाजपा सरकार में उन्हें बनवाया भी नहीं जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे और जनता के हितों के लिए काम किए जाएंगे इस मौके पर सपा नेता हरिशंकर यादव राम सिंह यादव कृपाल यादव रामबाबू राय दास वेद प्रकाश उमाशंकर राम सागर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ