प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऋषिका ने किया जनपद का नाम रोशनयूथ आईकॉन डा अनुराग श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

 प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऋषिका ने किया जनपद का नाम रोशनयूथ आईकॉन डा अनुराग श्रीवास्तव ने किया सम्मानित



ऊंची कूद में प्रथम तो 100 मीटर दौड़ में रही द्वितीय


हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रही है ऋषिका


फतेहपुर। लड़कियां चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का, कहीं भी पीछे नहीं है। ऐसी ही होनहार बालिका जिसने पूर्व में नेशनल स्तर तक खेल कर जनपद का नाम रोशन कर चुकी है। इसी क्रम में इस वर्ष प्रथम सोपान प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं 12वीं की छात्रा ऋषिका तिवारी ने अंडर-19 तरुण वर्ग में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स के ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। वही हंड्रेड मीटर दौड़ में भी द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने खिलाड़ी के घर पहुंच कर उत्साहवर्धन करते हुए उसे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बालिकाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कन्नौज में आयोजित उक्त प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद से प्रतिभागी गए थे। खिलाड़ी ऋषि का तिवारी ने बताया कि पूर्व में वह हॉकी खेल में नेशनल भी खेल चुकी है। कहा कि खेलकूद के माध्यम से अपने कैरियर को बनाना चाहूंगी। साथी ओलंपिक में प्रतिभाग कर जनपद के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने की भी बात कही। सिविल लाइन लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाली ऋषि का तिवारी ने बताया कि उनके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। खेल के क्षेत्र में उनकी रूचि बचपन से ही रही है। बताया कि उनके भाई प्रसून तिवारी ने भी राष्ट्रीय स्तर में ऊंची कूद प्रतियोगिता (सन 2006) में तृतीय स्थान हासिल किया था। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव का विषय है कि खेलकूद में भी छात्राएं आगे बढ़कर के प्रति भाग कर रही हैं साथ ही साथ जनपद का मान भी बढ़ा रही है।

टिप्पणियाँ