कारागार राज्य मंत्री ने कार्ड धारकों को माला पहनाकर वितरित किए निशुल्क खाद्यान्न

 कारागार राज्य मंत्री ने कार्ड धारकों को माला पहनाकर वितरित किए निशुल्क खाद्यान्न



फतेहपुर।मलवा विकासखंड के ग्राम सभा बड़ा हार मे उचित दर विक्रेता राजकुमार सिंह के यहां जय कुमार सिंह जैकी कारागार राज्यमंत्री द्वारा कार्ड धारकों को माल्यार्पण करके खाद्यान्न में गेहूं चावल व प्रति कार्ड  1 किलो नमक 1 किलो रिफाइंड 1 किलो चना का वितरण प्रारंभ कराया गया। मंत्री द्वारा कार्ड धारकों को बताया गया कि माह दिसंबर 2021 से माह मार्च 2022 तक प्रत्येक राशन कार्ड को प्रतिमाह1 किलो रिफाइंड 1 किलो नमक 1 किलो चना तथा अंतोदय कार्ड को एक बार माह में 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड पर 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाएगा तथा द्वितीय चक्र में प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल अंतोदय व पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्ड पर निशुल्क वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के मौके पर खाद्य अधिकारी  मनोज कुमार उत्तम पूर्ति निरीक्षक पवन सिंह पूर्ति निरीक्षक सिद्धार्थ सौरभ व भाजपा देवमई मंडल के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ग्राम प्रधान बड़ा हार बृजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह गौतम  रोहित राज सिंह सदस्य किसान जिला मोर्चा कार्यकारिणी फतेहपुर शिवराम सिंह कोटेदार अभय पुर व गणमान्य व्यक्ति तथा कार्ड धारक लोग उपस्थित थेआज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को बड़ा हार ग्राम सभा के 208 कार्डों का वितरण हुआ जिसमें 26 कार्ड अंतोदय व 182 कार्ड पर वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ