समाजवादी पार्टी का बूथ सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

 समाजवादी पार्टी का बूथ सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 



फतेहपुर 30 दिसंबर। हथगाम कस्बे  के कर्बला मैदान में समाजवादी पार्टी ने बूथ एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महासचिव सांसद विशंभर निषाद मौजूद रहे।बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच वक्ताओं ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का उदघोष करते हुए घोषित प्रत्याशी को पूरी ताकत से जिताने का आवाहन किया।वक्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।हर जाति हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का भी आवाहन किया गया।मुख्य अतिथि के बोलने के पूर्व पप्पू सिंह चौहान,रानू त्रिपाठी,संगीता राज पासी,रीता प्रजापति आदि नेताओं ने अपने अपने समाज को समाजवादी पार्टी का साथ देने का आवाहन किया और कहा कि अखिलेश यादव ही हम सबको मान-सम्मान और योजनाओं का लाभ दे सकते हैं।चौधरी शेर सिंह की अध्यक्षता एवं विधानसभा अध्यक्ष फरमान उल हक के संयोजन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हुसैनगंज से टिकट के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।वक्ताओं ने बूथ पर बहादुरी से रहकर एक-एक वोट डलवाने पर बल दिया और भाई से भाई को बांटने वाली भाजपा,बसपा,कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की। वक्ताओं के निशाने पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री भी रहे।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद,सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के प्रवक्ता विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक झूठ बोलते हैं। पीयूष जैन भाजपा का ही प्रबल समर्थक निकला।भाजपा की सरकार में किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद भाजपा ने लोक भवन को गंगाजल से धुलवाया था और पिछड़ी जाति के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अपमान किया था।इसका बदला लेना है।उन्होंने कहा कि योगी के सांड के साथ-साथ सरकारी साड़ से भी सावधान रहना है।पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा ने कहा कि भीड़ बता रही है कि अखिलेश आ रहे हैं।श्री श्री 11 हजार आठ स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनके नेतृत्व में एक हजार साधू मैदान में निकल पड़े हैं।उन्होंने अखिलेश यादव का संदेश भी सुनाया।जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया है। 2022 में अखिलेश की सरकार आ रही है इसलिए अन्याय बंद कर दीजिए।पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर ने कहा कि भाजपा का हर नेता झूठ बोलता है।उन्होंने राज्यमंत्री को निशाने पर लिया।श्रीमती ऊषा मौर्या ने कहा कि भाजपा के लोग गुमराह करेंगे।सावधान रहते हुए हमें एक रहते हुए मिलकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

इस मौके पर,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजयीपुर नितिन यादव,पप्पू सिंह चौहान,रानू त्रिपाठी,संगीता राज पासी,अरुणेश पांडेय,केतकी सिंह यादव,रीता प्रजापति,विकल्प मौर्य,आदित्य मुन्ना मौर्य, राजकुमार मौर्य एडवोकेट, बच्छराज सिंह मौर्य,वली उल्ला, रुक्कू यादव,रामबाबू यादव,सुघर यादव एडवोकेट,बीडीसी पप्पू,मोहम्मद कैफी,यासिर सफीर,धीरज पासवान,अवधेश यादव,सुशील यादव,रोहित यादव,अंकित यादव,सलमान अहमद,जमीर उद्दीन,परवेज आलम,अवधेश मौर्य आदि अनेक लोगों ने संबोधित किया संचालन हनुमान सिंह एडवोकेट ने किया।

टिप्पणियाँ