विश्व दिव्यांग जन् दिवस के अवसर पर जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 विश्व दिव्यांग जन् दिवस के अवसर पर जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, फतेहपुर सचिव (पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  दिशा निर्देशन में जिला कारागार में विश्व दिव्यांग जन् दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उपरोक्त जागरूकता शिविर में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , डॉ0 शंकर लाल ई0एन0टी0, डॉ0विशेष त्रिपाठी आई सर्जन, डॉ0 के0 पी0 सिंह ऑर्थो सर्जन, व जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर संजय चंद्र, अंजनी कुमार डिप्टी जेलर एवं पराविधिक स्वयं सेवक वरीद मिश्र आदि उपस्थित।

विश्व दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया गया। विधिक जागरूकता शिविर के दौरान 30 बंदियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

जिला कारागार में निरुद्ध कुल बंदियों में से आज दिनांक 03.12.2021 तक कोविड-19 टीके का प्रथम डोज 2124 बन्दियों को लगी है, द्वितीय डोज  1338 बन्दियों को लग चुकी है जिला कारागार निरुद्ध बंदियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु पराविधिक स्वंय सेवकों द्वारा डोर-डोर पंपलेट वितरित किए गये पोस्टर भी लगाये गये।

जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बंदी को कोई विधिक  समस्या हो तो प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ