ग्राम पंचायत सहायक ऑपरेटर पद पर पीड़ित ने गलत नियुक्ति का लगाया आरोप
संवाददाता बाँदा - आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नगर मुख्यालय अंतर्गत चटकन गांव का है। जहां पर पंचायत सहायक के पद पर लगभग दो दर्जन फार्म जमा किए गए थे जिस पर एक नंबर में सोनू दूसरे नंबर पर धनीराम पुत्र राम प्रसाद निषाद निवासी चटकन थे जिस पर पंचायत सहायक ऑपरेटर पद पर एक नंबर सोनू पुत्रों के लाल निषाद का चयन ग्राम पंचायत चटगन में प्रशासनिक समिति द्वारा किया गया पीड़ित ने बताया कि सोनू निषाद की पत्नी नेहा निषाद जोकि ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 8 की निर्वाचित सदस्य है वार्ड नंबर 8 के चुनाव में रिक्त पद रह गया था जिसमें उपचुनाव हुआ और नेहा पत्नी सोनू ने फार्म डाला जिनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ था पीड़ित द्वारा बताया गया कि शासन की गाइडलाइन के हिसाब से ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के स्वयं व उनके परिवार वालों के पंचायत सहायक ऑपरेटर पर चयन नहीं किया जाएगा तो सोनू निषाद की पत्नी नेहा देवी जो कि वार्ड नंबर 8 के निर्वाचित सदस्य है तो उनका पंचायत प्रशासनिक समिति द्वारा इनका चयन क्यों किया गया पीड़ित ने मांग की है कि इसकी जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर इनका चयन रद्द किया जाए व दूसरे नंबर पर रहे धनीराम पुत्र रामप्रसाद का चयन पंचायत सहायक ऑपरेटर के पद पर किया जाए