नदियों की स्वच्छता पर दिया गया बल
बिंदकी फतेहपुर।नदियों की स्वच्छता एवं समस्त जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने की कवायद शुरू हो चुकी है। फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के करीब 450 गांव में पैदल चल कर के जन-जन तक पहुंच कर लोक जागृति एवं जन जागृति के माध्यम से पर्यावरण की स्वच्छता का अभियान पूरा होगा। आज आज 14 दिसंबर 2021 को अमौली विकासखंड के रायपुर प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ अभियान के दौरान शपथ भी ली। देश में पहली बार इतने बड़े परिक्षेत्र में स्थानीय लोगों के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता का अभियान हो रहा है। नदियों के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर रोहित उमराव ने कहा कि उन्होंने अपने जिले में पर्यावरण पदयात्रा का अभियान शुरू किया हैं। उनका कहना है कि हम अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के किसी के सदस्य के जन्मदिन पर, अपने बुजुर्गों की याद में, शहीदों की याद में एक पेड़ जरूर लगाएं और उसे हरा भरा बनाएं क्योंकि आने वाले समय में हमारे व सभी जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य के लिए ऑक्सीजन लेवल को संतुलित रखने के लिए पेड़ों की भूमिका सबसे महत्व है। हम सबको पर्यावरण का विशेष ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हम और हमारे आने वाला कल शुद्ध प्राणवायु ग्रहण कर सके। प्राथमिक विद्यालय रायपुर अमोली की शिक्षिका अंबे ने बताया कि हम लगातार बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व नदियों की महत्ता साफ सफाई पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करते रहते हैं विभिन्न के माध्यम से बच्चों के अंदर पर्यावरण स्वच्छता को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं निश्चित तौर पर इन प्रयासों से बच्चों के अंदर हमारे पर्यावरण और नदियों के प्रति जागरूकता जरूर हो पाएगी।