सूने घर की कुंडी काटकर नगदी व जेवर सहित कई लाख की संपत्ति चोरी

 सूने घर की कुंडी काटकर नगदी व जेवर सहित कई लाख की संपत्ति चोरी



सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की शुरू की छानबीन


बिंदकी फतेहपुर।रात को अज्ञात चोरों ने सूने घर की मेन गेट की कुंडी काट दी और अंदर घुसकर नगदी व जेवर सहित कई लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई गृह स्वामी को चोरी के मामले की जानकारी दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार नगर के तहसील के पीछे नई बस्ती मोहल्ले में रमाकांत गुप्ता का आवास है मकान के नीचे के हिस्से में रमाकांत गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं जबकि ऊपर के हिस्से में उन का छोटा भाई लक्ष्मीकांत गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता है रविवार की रात को रमाकांत गुप्ता तथा उनके छोटे भाई लक्ष्मीकांत की पत्नी सभी लोग कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के ऊदुपुर गांव में अपने परिवार की एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इधर रविवार की रात को सुना घर देख कर अज्ञात चोरों ने मेन गेट के दरवाजे की कुंडी काट दी और अंदर घुसकर रमाकांत गुप्ता के घर से ₹20000 नगद लगभग ₹300000 के जेवरात चोरी कर लिए वही मकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे उनके छोटे भाई लक्ष्मीकांत के घर में घुसकर अलमारी का लॉकर काट दिया और ₹50000 नगद तथा ₹400000 के जेवरात चोरी कर ले गए सोमवार की सुबह लोगों ने दरवाजे की कुंडी कटी देखी और दरवाजा खुला देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है वहीं इस मामले में रमाकांत गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें चोरी की घटना की जानकारी दी गई है पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ