अनुशासन अकैडमी सेना और पुलिस में जाने वाले बांदा और बुंदेलखंड के युवाओं के लिए एक नई दिशा - कर्नल वैभव मान सिंह

 अनुशासन अकैडमी सेना  और पुलिस में जाने वाले बांदा और बुंदेलखंड के युवाओं के लिए एक नई दिशा - कर्नल वैभव मान सिंह



संवाददाता बाँदा - अनुशासन एकेडमी में आयोजित अभिनंदन समारोह में  थल सेना वायु सेना, जल सेना, पुलिस अधिकारियों के साथ साथ  सम्मानित शिक्षक गणों द्वारा  नवागंतुक अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया

  कार्यक्रम शुरू करने से पहले शहीदों को 2 मिनट का मौन  श्रद्धांजलि दी गई... 

 कर्नल  वैभव मान सिंह, मेजर (एनसीसी) मिथिलेश पांडे प्राचार्य बजरंग विद्यालय, डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा सीओ सदर, कैप्टन  एसबी सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक के परिषद,  सूबेदार मेजर डी एस तिवारी,  महामंत्री पूर्व सैनिक सेवा परिषद,  आरपी तिवारी मैनेजिंग डायरेक्टर अनुशासन एकेडमी ने अभ्यर्थियों के बीच  प्रशिक्षण के वैज्ञानिक तरीकों पर प्रकाश डाला

 कर्नल वैभव मान सिंह ने जोर देते हुए कहा कि अनुशासन अकैडमी सेना  और पुलिस में जाने वाले बांदा और बुंदेलखंड के युवाओं के लिए एक नई दिशा देगी.. वहीं सीओ सदर ने आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को मदद देने का आश्वासन दिया..

 अपना कीमती समय देकर इस

 कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए  समस्त सैन्य अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों,  शिक्षक गण अभिभावकों,  एनसीसी व पत्रकार बंधुओं का  श्री आरपी तिवारी मैनेजिंग डायरेक्टर अनुशासन एकेडमी ने हृदय से आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ