शिवालय पूजन कार्यक्रम के तहत खागा विधायक के नेतृत्व में किशनपुर कस्बे के फाल्गुनगिरी बाबा के स्थान पर भव्य सुंदर व संगीतमई सुन्दर कांड,व पूजन एवं आरती के साथ कार्यक्रम हुआ संपन्न
फतेहपुर।शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की शुरुआत के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के तहत खागा विधानसभा का कार्यक्रम आज के किशनपुर कस्बे के पवित्र स्थान फाल्गुनीगिरी बाबा के स्थान परक्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान की अगुवाई में बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया,जहां पर सर्वप्रथम विधायक द्वारा फाल्गुनीगिरी बाबा के समाधी स्थल पर माला- फूल चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना हुई,इसके बाद में भव्य सुंदर संगीतमई सुंदर कांड का भी आयोजन हुआ,जहां पर उपस्थित विधायक समेत सभी लोग पूरी भाव भक्ति में विभोर होकर सुंदर कांड का आनंद लिया,सुंदर कांड के पश्चात भव्य आरती भी हुई,आज मंदिर पूरा परिसर भगवान शिव के जयकारों की उदघोष से गूंज उठा,ऐसा आभास हो रहा था कि मानो लोग स्वंम बनारस में ही मौजूद हैं, इसके बाद में सभी लोगों के लिए प्रसाद की भी उत्तम व्यवस्था करवाई गई थी,इस दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।