अयाह शाह विधानसभा में सजातीय बंधुओं पर मजबूत बिगुल फूंक रहे है विशंभर प्रसाद निषाद
भाजपा के तिलिस्म के किला ढा सकते हैं राज्यसभा सदस्य
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने जनपद की अयाह शाह विधानसभा मैं जीत का परचम लहराने के लिए यमुना कटरी क्षेत्र में अपने सजातीय मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में संगठित करने के लिए तूफानी दौरा कर रहे। मालूम रहे कि श्री निषाद इस जनपद में बहुजन समाज पार्टी से सांसद के अलावा तिंदवारी विधानसभा से होने के बाद समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। मालूम रहे कि राज्यसभा सदस्य की अधिकांश रिश्तेदारियां एवं नातेदारियां इस जनपद के यमुना कछार में है और उनको इस चीज का पूरा फायदा नजर आता हो रहा है। हालांकि राज्य सभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद परिचय के मोहताज नहीं है और वह राजनीति में एक बड़े चेहरे के नाम से जाने जाते हैं।