महर्षि में निशुल्क नाड़ी परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

 महर्षि में निशुल्क नाड़ी परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।महर्षि में आयोजित हुआ निःशुल्क नाड़ी परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल फतेहपुर में महर्षि ग्रुप के

उत्पाद महानेचर और महर्षि आयुर्वेद के तत्वावधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ

विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा गुरू पूजन से किया गया। स्वदेशी आन्दोलन व आत्मनिर्भर भारत की

दिशा में उठाया गया यह कदम है। अपने व्याख्यान में प्रधानाचार्य जी ने कहा कि आयुर्वेद वात,पित्त और कफ जनित बीमारियों का समन करने की एक मात्र पद्धति है। इसमें किसी एक के भी असंतुलन से अनेको बीमारियाँ घर कर जाती

है। महानेचर उत्पाद महर्षि जी के द्वारा प्रशिक्षित वैद्यो ने निर्मित किया है। कोरोना काल में आयुर्वेद एक जीवन दायिनी

शक्ति के रूप में कारगर साबित हुआ है। आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग से व्यक्ति लम्बी आयु तक स्वस्थ्य जीवन का आनन्द ले सकते है। आयुर्वेद के आधार को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्रम्हचारी डॉ0 गिरी प्रकृति के मूल्यवान गुणों से ओत-प्रोत ये उत्पाद तैयार किये जा रहे है। इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जो शरीर में आने वाली बीमारियों को पहले ही रोक देंगी।

इस अवसर पर विख्यात नाड़ी विशेषज्ञ एवं आयुर्वेदाचार्य वैद्य श्रवण कुमार द्वारा नाड़ी परीक्षण कर लगभग 400 अभिभावकों को उचित औषधियाँ लेने की सलाह दी गयी। राष्ट्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार

श्रीवास्तव  ने भी महानेचर के उत्पाद पर विस्तार से प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ