आईटीआई रोड के समीप जयगोपाल जी के निवास में विश्व मानव संघ द्वारा मानव दिवस 2022 मनाया गया।

आईटीआई रोड के समीप जयगोपाल जी के निवास में विश्व मानव संघ द्वारा मानव दिवस 2022  मनाया गया।


फतेहपुर। आज दिनांक 1 जनवरी 2022 को आईटीआई रोड के समीप जयगोपाल जी के निवास में विश्व मानव संघ द्वारा मानव दिवस 2022  मनाया गया।कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित  कर व विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर रश्मि भूषण जुनू एवं द्वितीय अध्यक्ष स्वर्गीय प्रेमलता जी व विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक एवं शिक्षाविद आदरणीय मारिया टेकला आर्टिमिसिया मांटेसरी जी के चित्रों में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त संस्कृत प्रवक्ता श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिव शरण सिंह चौहान अंशुमाली जी व सेवानिवृत्त हिंदी प्रवक्ता ओमप्रकाश शुक्ल 'प्रणव' जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया तत्पश्चात जय गोपाल श्रीवास्तव व डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं नीति श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किए गए।इसके बाद विश्व मानव संघ  की उपाध्यक्ष श्रीमती नीति श्रीवास्तव द्वारा विश्व मानव संघ का संदेश एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया। इसके बाद मानव दिवस के अवसर पर विश्व मानव संघ द्वारा जनपद के प्रतिभाशाली बच्चों को कला,संगीत,नृत्य,क्राफ्ट एवं शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया जिसके तहत आकांक्षा पांडेय,कुलदीप,पूर्णिमा गुप्ता, तनिष्क श्रीवास्तव, विजरा, आर्यन सिंह,फारिष, श्रेयांश,प्रियंका देवी,प्रवीण कुमार,रवींद्र कुमार एवं 6 दिव्यांग नेत्रहीन जिसमे ॐ साई दिव्यांग संस्थान के संचालक सुशील द्विवेदी सहित विकास कुमार यादव,दीपक भारती, रोहित भारती, राहुल व बलिस्टर कन्नौजिया को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही ओमप्रकाश शुक्ल जी द्वारा सभी सम्मानित बच्चों को पुस्तक बालारुन व सभी दिव्यांग बच्चों को धनराशि भी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में यूथ आईकॉन  डॉ अनुराग श्रीवास्तव  एवं उपाध्यक्ष नीति श्रीवास्तव  द्वारा  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जय गोपाल श्रीवास्तव ,नवीन भूषण श्रीवास्तव,राहत सर,निहारिका श्रीवास्तव, ओजस्वी श्रीवास्तव, अविनाश,सलमान,अरीबा,आचार्य रामनारायन सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ