28 किलोग्राम बिस्फोटक सामग्री के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता बाँदा - जनपद में उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा ऑपरेशन क्लीन लगातार चला रहे हैं जिसमें एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यह विस्फोटक बम चुनाव में यूज किया जाना था बांदा जनपद के थाना चिल्ला अंतर्गत 28kg विस्फोटक साथ बम बनाने की समस्त सामग्री 196प्यूज के साथ तीन युवकों को सहित पुलिस ने किया गिरिफतार
आपको बता दें कि जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना चिल्ला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग अभियान में चिल्ला पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से 28 किलोग्राम बिस्फोटक, फ्युज सुतली बरामद हुए । अभियुक्तो का विवरण- 1.हामिद हुसैन पुत्र वाजिद हुसैन नि0 जाफरगंज थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर 2.जाकिर हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन नि. जाफरगंज थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर 3.शहीद पुत्र हाजी रहमान नि0 टेलीफोन टावर मर्दननाका थाना को. नगर जनपद बांदा पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है