अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस: 28 देशों के 81 छात्र-छात्राएं सीख रहे हिंदी, ऑनलाइन लग रहीं क्लास

 अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस: 28 देशों के 81 छात्र-छात्राएं सीख रहे हिंदी, ऑनलाइन लग रहीं क्लास



न्यूज। कोरोना काल की बंदिशों में भी विदेशों में हिंदी का सफर रुका नहीं है। आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान ने कोरोना काल के दो सत्रों में भी विदेशी छात्र-छात्राओं को हिंदी की ऑनलाइन शिक्षा दी। चालू सत्र में 28 देशों के 81 छात्र-छात्राएं संस्थान के माध्यम से हिंदी पढ़ रहे हैं। 

आगरा में केंद्रीय हिंदी संस्थान की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। संस्थान से प्रति वर्ष विदेशी छात्र-छात्राएं हिंदी की पढ़ाई करके अपने देशों में हिंदी को फैला रहे हैं। सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से विदेशी छात्र-छात्राओं का संस्थान में हिंदी पढ़ने के लिए आना संभव नहीं हुआ। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई।संस्थान के अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभागाध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सत्र 2020-21 में भी 19 देशों के 63 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया था। सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 120 विदेशी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इसमें से 81 ने प्रवेश लिया। 

दिसंबर के पहले हफ्ते से ही इनको ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। हिंदी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक 28 अफगानिस्तान के हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में हिंसा और सत्ता परिवर्तन के बीच भी हिंदी पढ़ने में रुचि दिखाई। चीन के 16 छात्र-छात्राएं हिंदी पढ़ रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र