73वें गणतंत्र दिवस पर सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी, फतेहपुर द्वारा किया गया रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी, द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें २६ रक्तदानियों ने रक्तदान कर गण तंत्र दिवस मनाया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने फीता काटकर किया, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर. पी. सिंह, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान श्री पपिन्दर सिंह व यूथ आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शिविर में २६ रक्तदानियों के रूप में राजा सिंह, पवन पटेल, राहुल कुमार, करन चौधरी, रजत केसरवानी, रोहित मौर्य, शिवम कुमार शर्मा, राहुल चौधरी, अभिषेक कुमार, अमन कुमार सेठ (मिर्जापुर), अमित सिंह, सुंदरम, श्रवण कुमार, मनोज कुमार पांडे (भारतीय सेना, पो०-कलकत्ता), अभिजीत सिंह, डॉ० कुँवर प्रताप सिंह, सैय्यद नवाज, राजेन्द्र कुमार, राहुल तिवारी, अभिलाष मौर्य, धर्मेंद्र तिवारी, रोहित मिश्रा, विजय भाऊ, गोलू गुप्ता, रोहित, राहुल सिंह ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से- डॉ० वर्धन बिसेन (विभागाध्यक्ष), दीपाली (परामर्शदाता), अशोक शुक्ला (ब्लड बैंक प्रभारी), लवकुश (फार्मासिस्ट), बृजेश, संतोष सिंह, अजय, पूजा, कमला प्रसाद तथा सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी टीम से- गुरमीत सिंह, गुरप्रीत कौर, रितेश दीक्षित, अकाश सिंह, विजय मौर्य, शोभित सिंह, कवलजीत सिंह, शोभित गुप्ता, आचार्य राम नारायण, देवेश पांडेय, नितिन ,शिवांशु शुक्ला उपस्थित रहे।