बांदा-ग्राम पंचायत बीरा की अस्थाई गौशाला में गौ माता की पूजा करके खिलाया गया गुड व सरसो तेल

 बांदा-ग्राम पंचायत बीरा की अस्थाई गौशाला में गौ माता की पूजा करके खिलाया गया गुड व सरसो तेल



संवाददाता बाँदा - जनपद के विकासखंड कमासिन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा की अस्थाई गौशाला से है जहां पर आज ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग की उपस्थिति में गौ माता की पूजा अर्चना करने के उपरांत गौ माता को गुड एवं सरसों का तेल खिलाया गया वहीं ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए गौ माता को समय से चारा भूसा पूरी मात्रा में देने को कहा एवं छोटे-छोटे बछड़ों को  अलग रखने को कहा एवं ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था भी करें ताकि ठंड से इन वेजुवान पशुओं को बचाया जा सके और यदि किसी जानवर को किसी तरह की कोई परेशानी या बीमार है तो तुरंत डॉक्टर को सूचित करें ताकि समय से बेजुबान पशुओं का इलाज हो सके वही गौशाला में पर्याप्त जगह ना होने के कारण प्रमुख जी थोड़ा चिंतित दिखे इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवी कांत  उर्फ सुनील साहू ग्राम रोजगार सेवक पीयूष सिंह गौशाला से संबंधित समस्त कर्मचारी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ