बहुआ कस्बे में भांग की दुकाने बनी गांजा बिक्री का अड्डा

 बहुआ कस्बे में भांग की दुकाने बनी गांजा बिक्री का अड्डा



फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में सरकारी भांग की दुकान स्वीकृत है ,  यूंतो आबकरी अधिनियम में भांग की दुकानों के लिए नियम कानून तय कर रखे है लेकिन बहुआ कस्बे स्तिथ इस दुकान में ऐसा कुछ देखने को नही मिलता है, रोक के बावजूद भांग की दुकान गुमटी पर ही संचालित है, सेल्स मैन के लिए भी अडिसिनल एसपी के यहां से पुलिस वेरिफिकेशन होना अनिवार्य है गाजीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात गांजा तस्कर की हनक के चलते सब नियम कानून हवा हवाई बने हुए है, बहुआ कस्बा स्त्तिथ भांग की दुकान में तो आबकरी बिभाग की जानकारी के बावजूद ऐसा सेल्स मैन बैठता है जो पूर्व में गांजा तस्करी में जेल भेजा जा चुका है , और दिनभर खुलेआम गांजा बिक्री कर रहा है

*पान की दुकानों में बिक रहा  गोगो*

गांजा और सिगरेट की तम्बाकू मिलाकर तैयार किया जाता है गोगो ट्विन , जनपद की अधिकतर पान की गुमटियों से गोगो एवम ट्विन पेपर धड़ल्ले से बिक रहा है , जिसे गांजा के लती युवक ओसीबी कहते है , बड़ी फंक मारने के लिए बांग का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिए शूटर पाइप आसानी से मार्किट में उपलब्ध मिल जाता है


*20हजार में बिकता 5हजार का माल*


बहुआ कस्बे की भांग की दुकान में गांजा बिकवाने का काम पूरे जनपद में गांजा तस्कर के रिश्तेदार के संरक्षण किया जा रहा है, 5 हजार रुपया किलो के हिसाब से फतेहपुर गांजा लाकर दुकान में कीमत से चौगुना दाम में बेचा जा रहा है, छोटी छोटी पुड़िया में बिकने वाला गांजा 20हजार रुपये प्रति किलो तक बेंचा जा रहा है , गांजा बिक्री के इस खेल में गांजा तस्कर का सहयोग आंखों पर गुलाबी पट्टी बांधकर आबकारी विभाग धड़ल्ले से कर रहा है, पूरे कारनामे से अवगत होने के बावजूद आबकरी विभाग के सभी जिम्मेदारों ने कार्यवाही करने से हाथ खड़े कर रखे है।

टिप्पणियाँ