आचार संहिता लगते प्रशासन ने हटवाए शहर में लगे होल्डिंग एवं बैनर
संवाददाता बाँदा - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है चुनाव की घोषणा और कार्यक्रम सामने आते ही यूपी में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और सरकारी मशीनरी चुनाव आयोग के पालन में जुट गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिलों में सियासी दलों के पोस्टर बैनर और होल्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया गया है बांदा में आज शाम जिला प्रशासन ने पूरे शहर से चुनावी सामग्री के तहत लगाए गए बैनर होल्डिंग उखाड़ कर आचार संहिता के पालन की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बांदा में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे जिले से सियासी पोस्टर बैनर और होर्डिंग हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है बांदा में चौथे फेस में 23 फरवरी को मतदान होना है और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। आज शाम ढलते ढलते शहर से हजारों की तादाद में राजनीतिक दलों के लगाए गए पोस्टर बैनर नगरपालिका कर्मी और जिला प्रशासन ने उखाड़ फेंके। इस अभियान का नेतृत्व करते सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ का कहना था कि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है जिस के पालन में शहर में साफ सफाई का काम किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की प्रचार सामग्री जिले में मौजूद ना रहे।