कोरोना संक्रमण के बाद खुलेंगे स्कूल तो स्वास्थ्य समस्या पर मिलेगा तुरंत उपचार
न्यूज़।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि कुछ केस निकलने कम हो गए हैं। मगर विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से शासन की ओर से छह फरवरी तक विद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया गया है। विद्यालय खुलने पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जब अपने-अपने स्कूलों की ओर रुख करेंगे तो उनको नई व्यवस्था भी मिलेगी। विद्यालय खुलने पर जब विद्यार्थी आएंगे और अगर किसी को कोई भी वायरल इंफेक्शन या खांसी, जुकाम, बुखार आदि की समस्या हुई तो उसको तत्काल विशेष कक्ष में चिकित्सकों के परामर्श से है। ठंड या अन्य किसी वायरल इंफेक्शन के चलते अगर किसी बच्चे को जुकाम, बुखार, खांसी आदि लक्षण दिखते हैं तो बच्चे को तत्काल इस मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार देकर क्षेत्र के चिकित्सकों से विमर्श किया जाएगा और विद्यार्थी को उसके घर भेजा जाएगा। अभी शुरुआत में सीमित संख्या में ही बच्चे स्कूलों की ओर बढ़ेंगे। ये कक्ष एक से आठवीं कक्षाओं में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा।