आगामी विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
संवाददाता बाँदा - जनपद के 58 ग्रामों में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मत प्रतिशत बढाकर 75प्रतिशत+ करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम हेतु जनपद के ऐसे 58 ग्रामों को चुना गया जिनमें ग्राम प्रधान निरक्षर थे और उनको पढाने हेतु "साक्षर प्रधान गांव की शान" अभियान चलाया गया है। 58 ग्राम प्रधानों में से 53 महिला प्रधान व 05 पुरुष प्रधानों को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, बांदा अनुराग पटेल द्वारा ब्रान्ड एम्बेस्डर घोषित किया गया है। सभी 58 ग्राम प्रधान वर्तमान में लगभग साक्षर हो चुके है और उनकी 28 दिसम्बर, 2021 को प्रथम परीक्षा भी हो चुकी है। इन्ही 58 ग्राम प्रधानों को गोद लेने वाले 58 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने ब्रान्ड एम्बेस्डर ग्राम प्रधानों के साथ माइक व बैनर लेकर अपने अपने ग्राम में घर-घर जाकर घरों के सभी मतदाताओं से 23 फरवरी, 2022 को 75प्रतिशत+ मतदान करने की अपील की गयी। प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ग्रामवासियों के घरों की कुण्डी खटखटाकर उनके घरों में हॉथ जोडकर अन्दर प्रवेश कर उनसे 23 फरवरी, 2022 को दादा-दादी, मम्मी-पापा, दीदी-भइया से वोट करने की अपील की गयी साथ ही साथ दादा-दादी बूथ पर जाना अपना वोट डालकर आना, मम्मी-पापा बूथ पर जाना अपना वोट डालकर आना , दीदी-भइया बूथ पर जाना अपना वोट डालकर आना नारों के साथ बूढे, जवानो अन्य सभी मतदाताओं से 75 प्रतिशत + वोट करने की अपील की गयी। जिले के सभी अधिकारी यथा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), नगर मजिस्ट्रेट, बांदा, जिला विद्यालय निरीक्षक, डिप्टी कलेक्टर , प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी
आदि 58 सभी अधिकारियों द्वारा अपने गोद लिये प्रधानों से सम्बन्धित 58 ग्रामों में प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर-घर जाकर 23 फरवरी, 2022 को माइक से एलाउन्स
करते हुये 75 प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा ग्राम पंचायत सिघौटी विकास खण्ड नरैनी के एम्बेस्डर ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी उनके पति देवशरण एवं उनकी पुत्री पूजा, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी, ए0डी0ओ0 (पं०) नरैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नरैनी व प्राइमरी के बच्चों के साथ पूरी ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर "कुण्डी खटखटाकर" बच्चों को उनके घर में हाथ जोडकर प्रवेश कराया गया तथा
23 फरवरी, 2022 को 75 प्रतिशत+ मतदान करने की अपील पूरे गांव में स्वंय व प्राइमरी के नव-निहाल बच्चों से करायी गयी। बच्चे घर-घर की कुण्डी खटखटाकर घर के अन्दर हाथ
जोडकर घुसे तथा मतदाताओं से दिनॉक 23फरवरी, 2022 को बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की गयी। ग्राम सिघौटी विकास खण्ड नरैनी में जगह-जगह गांव के नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी, बांदा श्री अनुराग पटेल की इस अनूठी पहल के लिये थाल में हल्दी-चावल लेकर उनका टीका लगाकर अपनी सामर्थ के अनुसार यथा 100 रू0 से 500 रू0 तक भेट
कर स्वागत किया गया। उक्त सभी 58 ग्रामों यथा मोहनुपरवा, दोहा, जमालपुर वि०खण्ड बडोखर, पण्डौरा, काजीपुर, मुगौरा वि०खण्ड महुआ, पन्नाह, खटान, चरका वि०खण्ड कमासिन, नहरी, रगौली भटपुरा, पौहार वि०खण्ड नरैनी, सढा, मुरवल, पाराबिहारी विकास खण्ड बबेरू, गोखरही, गजनी, नरी वि०खण्ड तिन्दवारी, पिपरोदर, गडरिया, सिन्धनकला वि०खण्ड जसपुरा पवई, भदेहदू, लमरेहटा वि०खण्ड बिसण्डा आदि में भी यही प्रकिया अपनायी गयी और गतबविधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में हुये 59 प्रतिशत मतदान को बढाकर 75 प्रतिशत+ मतदान करने की अपील हर ग्राम में की गयी।।