डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकराई , एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल मार्ग स्थित साईं मंदिर के समीप मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने जाते समय डिवाइडर में रखने वाले पत्थर से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया तथा देखने वालों का तांता लग गया और घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को उपचार हेतु स्थानीय हास्पिटल में भिजवा दिया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा हालत नाज़ुक बतायी जा रही है।
खागा नगर पंचायत मुहल्ला राजपूत नगर निवासी रंजीत उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र बुद्धू सिंह व रामेंद्र पुत्र सूरज बली की सूरज पेट्रोलियम में मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने जा रहे अचानक मोटरसाइकिल डिवाइडर में रखे पत्थर से टकरा गई जिससे रंजीत की मौके पर मौत हो गई ।तथा दूसरा साथी रामेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि यह दोनों व्यक्ति मां जोगणी एग्रीगेटर कैनाल रोड खागा में बिल्डिंग का कार्य करते हैं और सूरज पेट्रोलियम में मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने जा रहे थे अचानक साईं मंदिर के समीप डिवाइडर में रखे पत्थर से मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे रंजीत की मौके पर मौत हो गई और रामेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आ गई जिससे आनन-फानन में उपचार हेतु कस्बे के साईनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि यह दोनों लोग कहीं साइड में मोटरसाइकिल से काम करने जा रहे थे। मोटरसाइकिल में पेट्रोल ना होने के कारण सूरज पेट्रोलियम में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे तभी साईं मंदिर के समीप डिवाइडर पर रखे पत्थरों से मोटरसाइकिल टकरा गयी। वही पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया तथा घायल को स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती करवा दिया गया।