युवक व युवती के अपहरण की पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
असोथर और गाजीपुर थाने में दर्ज की गई एफआईआर
फतेहपुर।असोथर पुलिस ने एक युवती के अपहरण किए जाने की सराफ पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, गाजीपुर पुलिस ने सराफ पुत्र के अपहरण की दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सराफ परिवार और उसके बेटे को हत्या की धमकी भी मिली है, जिससे पुलिस के भी होश उड़े हैं। धमकी की रिकार्डिंग सुनकर पुलिस को लगा कि प्रेमी युगल की जान जाेखिम में पड़ सकती है। इन हालातों में लड़के पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट जरूरी मानी है।गाजीपुर थाने के कस्बा निवासी धर्मराज सोनी की असोथर थाने के एक गांव में सराफे की दुकान है। दुकान में धर्मराज के साथ उसका बेटा गोविंद उर्फ हैप्पी भी बैठता है। उसी गांव के एक युवती को लेकर हैप्पी 16 जनवरी से गायब है। मामले में 21 जनवरी की रात असोथर पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर हैप्पी, गोपाल और पवन के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। इधर, गाजीपुर थाने में धर्मराज ने तहरीर देकर बेटे हैप्पी के पवन निवासी गाजीपुर और मुकुल निवासी अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। धर्मराज का आरोप है कि 16 जनवरी को पवन और मुकुल के साथ बेटा निकला था। जिसके बाद घर नहीं लौटा। मोबाइल पर अज्ञात लोग बेटे और परिवार को हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। असोथर थानाध्यक्ष डीडी सिंह ने बताया कि युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। गाजीपुर थानाध्यक्ष संगमलाल प्रजापति ने बताया कि युवक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।