बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने सौ फीसदी मतदान के लिए तेज किया अभियान
सोसल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अभियान को मिल रहा समर्थन
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने व्हाट्सएप, फेसबुक पर चलाया आंदोलन
फतेहपुर।बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने इस बार विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बीते वर्षों से बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक अभियान छेड़ रखा है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करके आगामी 23 फरवरी को उन्हें मतदान बूथ तक भेजने की आह्वान किया जाता है। मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी वीडियो बनाकर स्वयंसेवकों द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप पर डाला जाता है।
लोगों को दिलाई जा रही शपथ
समिति के स्वयंसेवक, लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए शपथ दिला रहे हैं। साथ ही ग्रामीणांचल में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों द्वारा मनमोहक पोस्टर, रंगोली व स्लोगन लिखवाकर प्रदर्शित किया जाता है।
केंद्रीय अध्यक्ष ने किया आह्वान
केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने युवा साथियों से आह्वान किया कि सशक्त लोकतंत्र निर्माण हेतु आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में स्वयं वोट डालने के साथ ही हम उम्र साथियों को अधिकाधिक संख्या में प्रेरित करके उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। केंद्रीय अध्यक्ष ने अपनी अपील में कहा कि ईमानदार नेता के चुनाव में मामूली चूक हमारे समाज के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है। पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने में युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया गया।
यह लोग टीम में शामिल
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के मतदाता जन जागरूकता अभियान में संयोजक अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी के अलावा फतेहपुर में अवधेश मिश्रा, बच्चा तिवारी, कपिल कुमार, चित्रकूट में चंद्रिका पाण्डेय, मोहन ठाकुर, बांदा में डालचंद्र, पीसी पटेल, अमित यादव, महोबा में विनीत शुक्ला, हमीरपुर में आनंद शुक्ल, मनोज कुशवाहा, ललितपुर में रमेश नलवंशी, झांसी में अमित कुशवाहा, जालौन में रुद्रप्रताप सिंह, टीकमगढ़ में सत्येंद्र सिंह आदि लोग शामिल हैं।