मां काली जी के दरबार में आयोजित भंडारे में रही भारी भीड़

 मां काली जी के दरबार में आयोजित भंडारे में रही भारी भीड़



श्रद्धालुओं ने मां काली जी की पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत


बिंदकी फतेहपुर।अखंड रामायण के समापन के मौके पर मां काली जी मंदिर के दरबार में आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा वही मां काली जी के दर्शन कर मन्नत मांगी बताया जाता है कि मां काली के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है मां काली उसकी मन्नत अवश्य पूरी करती है।

रविवार को मलवा विकासखंड क्षेत्र के जाफराबाद गांव में मां काली जी मंदिर परिसर में आयोजित अखंड रामायण का समापन हुआ जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था जाफराबाद गांव तथा आसपास के गांव शाहपुर जैनपुर खिदिरपुर से तमाम गांवों के श्रद्धालु जाफराबाद गांव पहुंच रहे थे और मां काली जी के पूजा अर्चना कर मन्नत मांग रहे थे बताया जाता है कि मां काली जी की पूजा अर्चना कर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है मां काली उसकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं ऐसी मान्यता है वहीं दोपहर से ही विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ हो गया हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पा रहे थे और अपने को धन्य समझ रहे थे इस मौके पर श्रद्धालु रामसागर बृजेश सीताराम आकाश सुरेश पप्पू गुप्ता अशोक गुप्ता वर्धिनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे देर शाम तक भंडारा चलता रहा जिसमें महिलाओं पुरुषों तथा बच्चों ने प्रसाद पाया।

टिप्पणियाँ